3
सपोर्ट एंड रजिस्टेंस भी बहुत काम की चीज होती है । चलो देखते हैं ये कैसे काम करता है । पहले ये समझ ले कि सपोर्ट एंड रजिस्टेंस होता क्या है बहुत लोगों को तो ये सही समझ ही नहीं आत है क्योंकि वो किसी लेवल को पकड़ कर भेंट जाते हैं । लेकिन ऐसा नहीं होता है । सपोर्ट एंड रजिस्टेंस की एक लेवल नहीं होता एक एरिया होता है उसके आस पास तोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है । मुझे लगता है कि मार्केट में सबसे ज्यादा लोग यही नुकसान करते हैं । जो नए लोग आते है वो देखते हैं कि मार्केट रजिस्टेंस को निकाल दिया है अब ट्रेड ले लेते हैं क्योंकि की कभी कभी मार्केट सीधा निकल जाता है । ओर लोग उसमें फंस जाते हैं । ओर फिर मारके रिटेस्ट करने आ जाता है । ओर स्टॉप लॉस हिट कर देता है । ओर फिर मार्केट ऊपर चला जाता है । ओर लोग फेक ब्रेकआउट या फेक ब्रेकडाउन में फंस जाते है । ज्यादातर करके ऐसी जगह पर सीधा नहीं निकलता रिटेस्ट करके जाता है । साइडवेज मार्केट को भी जानना बहुत जरूरी होता हैं। क्योंकि मार्केट कही नहीं जा रहा है साइडवेज पड़ा है तो लॉस तो होगा ही तो इसी टाइम लोग मारके से लड़ने झगड़ने लगते हैं । की आज मुझे लॉस कैसे हो सकता है । ओर उसी दिन बहुत बड़ा लॉस कर देते हैं । ओर दूसरे दिन उसी लॉस के विचार माइंड में चलते रहते हैं । फिर मार्केट कैसा भी हो लॉस हो ही जाता है तो ध्यान रखे इस बात का ज्यादा ट्रेड न ले ।
Comments
Post a Comment