4
अब रिस्क मैनेजमेंट पर बात कर लेते हैं ये बहुत जरूरी है आपके पास एक लाख रुपए है तो आप केवल पांच हजार से काम करे । ये तरीका ही आपको सफलता की ओर ले जाएगा । ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा जरूरी हैं रिस्क मैनेजमेंट कितना ही अच्छा सेटअप बन रहा हो लेकिन आपका रिस्क मैनेजमेंट खराब है तो आप तोड़ी देर में बाहर निकल जाओगे । ओर आप सही रिस्क के साथ ट्रेड लेते हो तो आपको कोई डर नहीं लगेगा । क्योंकि मार्केट में इन्हीं चीजों का पैसा मिलता है । सपोर्ट रजिस्टेंस , प्राइस एक्शन,सब कौन नहीं जानता लेकिन रिस्क मैनेजमेन की वजह से मार्केट में टिक नहीं पाते हैं । अब बात करते हैं मार्केट में ट्रेडिंग के लिए कितने पैसे की जरूरत होती हैं । मेरा मतलब है कि आप कम से कम ओर अपना पैसा लेकर आइए लोन ओर ब्याज से कभी ट्रेड नहीं करे और धंधे में चलेगा लेकिन यह कोई चांस नहीं होता है । ओर यहां कोई ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती क्योंकि ज्यादा पैसा लेकर आया है । वो मार्केट को देकर ही गया है । जब आप थोड़े पैसे से सीखने के बाद काम करते है तो जो आपने कमाया है उसी पर रिस्क ले सकते हैं तो आपको फिर कैपिटल का तो कोई खतरा ही नहीं...