ये बात सही है कि जितना पैसा शेयर बाजार में है उतना पैसा किसी धंधे में नहीं है लेकिन गलती क्या होती है लोग यहां पैसा कमाने के लिए आते है। सीखना कोई नहीं चाहता । ओर केवल सीखने से यहां काम नहीं चलता डिसीजन लेना पड़ता है । आपने जो सिखा है उस को फॉलो कर रहे हो या प्रॉफिट लॉस के जाल में फसते चले जा रहे हो।
यहां लॉस होगा लेकिन प्रॉफिट भी होगा । आपको इन दोनों पर ही ध्यान नहीं देना है । आप ये देखे कि आप ने जो एनालिसिस किया था मार्केट वैसा करता है या नहीं । अगर मार्केट आपके हिसाब से सही चल रहा है तो ट्रेड में बने रह सकते हो ओर आपके हिसाब से नहीं चल रहा है तो छोटा मोटा लॉस लेके बाहर निकल सकते हो । आपको मार्केट से झगड़ना नहीं है जब आपके हिसाब से मार्केट चलेगा तब आप प्रॉफिट बना सकते हो । लेकिन गलती यहां ही होती है ।जब आपका लॉस हो जाता है तो आप बार बार ट्रेड लेते हो ओर ऐसे करते करते ओवरट्रेडिंग हो जाती हैं । एक दिन में एक या दो ही ट्रेड की लिमिट रखे । अगर आप नए हो तो ऑप्शन में न आए पहले स्टोक से सीखे क्योंकि वहां प्रॉफिट लॉस का जाल खत्म हो जाता है । ओर आप अच्छे से सिख पाओगे ।
कभी भी ऐसे में ट्रेड न ले आपको लग रहा है कि आज कोई न्यूज अच्छी है बाय कर लेना चाहिए । ऐसा आपको नहीं करना है । कभी कभी ऐसा भी हो जाता है न्यूज बहुत अच्छी होती हैं लेकिन मार्केट गिरता ही चला जाता है । इसका। सही तरीका यह है कि आप केवल चार्ट पर फोकस करे । क्योंकि जो चार्ट बताएगा हो ही रीयल होगा । आपको सब कुछ चार्ट पर ही समझने की कोशिश करना है। क्योंकि चार्ट ही ट्रेडर की लाइफ बना सकता है । जितना सीधे तरीके से चार्ट को समझने की कोशिश करोगे मार्केट उतनी ही आसानी से पैसा दे देता है । मार्केट में आप छोटा छोटा पैसा लगाके सीखने की कोशिश करे । न कि जल्दबाजी में पैसा कमाने की
।
Comments
Post a Comment